उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बनफूलपुरा में DM-SSP का दौरा, कर्फ्यू जारी रखने पर बनी सहमति - DM and SSP visited curfew areas

डीएम और एसएसपी ने हल्द्वानी के कर्फ्यू ग्रस्त इलाके बनफूलपुरा का दौरा किया.

Banfulpura Curfew
DM, SSP ने कर्फ्यूग्रस्त इलाके का किया दौरा

By

Published : Apr 17, 2020, 5:55 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हॉट स्पॉट इलाकों में सख्ती कर रही है. डीएम और एसएसपी ने हल्द्वानी के कर्फ्यू ग्रस्त बनफूलपुरा का दौरा किया. इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने वहां के हालात का जायजा लिया और अधिकारियों से ताजा स्थिति पर चर्चा की.

डीएम सविन बंसल ने कहा कि बनफूलपुरा में सीएससी सेंटर और मोबाइल एंबुलेंस लगातार काम कर रहे हैं. कर्फ्यू के दौरान लोगों को समय पर राशन और जरूरत के सामान देने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री राहत सामग्री और मेडिकल सुविधाएं भी जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही है. साथ ही इलाके में कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना:सीएम और शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया एकाउंट पर बदली प्रोफाइल फोटो, मुंह ढंकने के लिये किया प्रेरित

जिला प्रशासन ड्रोन के जरिए चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रही है, ताकि किसी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोका जाए. जिलाधिकारी के मुताबिक, बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी लोगों के मेडिकल चेक-अप होने के बाद ही जिला प्रशासन कोई ढील देने के बारे में सोच सकता है. बनफूलपुरा क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया गया है. ऐसे में जब तक वहां की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक कर्फ्यू जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details