हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हॉट स्पॉट इलाकों में सख्ती कर रही है. डीएम और एसएसपी ने हल्द्वानी के कर्फ्यू ग्रस्त बनफूलपुरा का दौरा किया. इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने वहां के हालात का जायजा लिया और अधिकारियों से ताजा स्थिति पर चर्चा की.
डीएम सविन बंसल ने कहा कि बनफूलपुरा में सीएससी सेंटर और मोबाइल एंबुलेंस लगातार काम कर रहे हैं. कर्फ्यू के दौरान लोगों को समय पर राशन और जरूरत के सामान देने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री राहत सामग्री और मेडिकल सुविधाएं भी जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही है. साथ ही इलाके में कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.