उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: जिला पंचायत कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ, सीएम त्रिवेंद्र ने भी दी बधाई - nainital news

डीएम सविन बंसल ने जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया समेत 26 सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे.

जिला पंचायत कार्यकारिणी शपथ ग्रहण, district panchayat members taking ceremony
नव नियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों ने ली शपथ .

By

Published : Dec 2, 2019, 2:32 PM IST

नैनीताल : डीएम सविन बंसल ने नई जिला पंचायत कार्यकारिणी के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान नए जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया समेत 26 सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली .शपथ ग्रहण के बाद सभी प्रत्याशियों में काफी उत्साह दिखा.

प्रत्याशियों का कहना है कि उन्होंने जिन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा था, अब वे उन मुद्दों को पूरा कर जनता के बीच जाएंगे, ताकि उनके क्षेत्र का विकास हो सके. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए सरकार और प्रशासन से सहयोग की अपील की.

जिला पंचायत कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ.

यह भी पढ़ें-अल्मोड़ा:शपथ ग्रहण कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर निकले डिप्टी स्पीकर रघुनाथ चौहान,जानें क्या है वजह

वहीं, इस दौरान नई कार्यकारिणी के साथ उनके हजारों समर्थक भी नैनीताल पहुंचे. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, बलराज पासी, विधायक संजीव आर्य, विधायक बंशीधर भगत, हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details