हल्द्वानीः प्रदेश के दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर है. समाज कल्याण विभाग अब प्रदेश के दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराने जा रहा है. जिससे कि दिव्यांग इस कार्ड के माध्यम से देश में कहीं भी अपना इलाज करवा सकेंगे. साथ ही सरकार की योजनाओं का भी लाभ ले सकेंगे. ऐसे में दिव्यांग अब अपना यूडीआईडी कार्ड (विशिष्ट दिव्यांगजन प्रमाण पत्र) नजदीकी सीएससी सेंटर या जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में आवेदन कर बनवा सकेंगे.
समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड के सहायक निदेशक कांति राम जोशी ने बताया कि दिव्यांगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं को लाभ उठाने के लिए यूडीआईडी कार्ड बनवाने का काम चल रहा है. लाभार्थी इस कार्ड को बनाने के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर में आवेदन कर सकता है या जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में आवेदन कर कार्ड प्राप्त कर सकता है. यूडी आईडी कार्ड बनने के बाद दिव्यांगों को अपने साथ सभी दस्तावेज को रखने की जरूरत नहीं रहेगी. कार्ड में दिव्यांग का सभी विवरण उपलब्ध रहेगा. उन्होंने बताया कि कार्ड बनवाने के लिए समाज कल्याण विभाग में पंजीकृत दिव्यांग प्रमाण पत्र और आधार कार्ड होना जरूरी होगा.