रामनगर:पीपीपी मोड पर जाने के बाद से रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में दिव्यांग कैंप लगना बंद हो गया था. जिसके चलते लगातार ईटीवी भारत इस खबर को प्राथमिकता से उठाता रहा है. ईटीवी भारत ने पहले भी पूर्व जिला अधिकारी सविन बंसल से इस मामले में बातचीत की थी. उन्होंने इस पर तुरंत कैंप लगाने के लिए वादा किया था.
बता दें कि उसके बाद भी रामनगर अस्पताल में कैम्प न लगने से दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने वाले लोगों के परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसको देखते हुए अब रामनगर में दिव्यांग कैंप लगना शुरू हो चुका है. कैंप लगने से दिव्यांग लोगों में खुशी की लहर है.
बता दें कि दिव्यांग सर्टिफिकेट बनने से लोगों को अपने दिव्यांग बच्चों या परिजनों की पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रमाण पत्र लगाने की आसानी हो जाती है. शैक्षिक जरूरतों में भी दिव्यांग सर्टिफिकेट एक अहम भूमिका निभाता है. दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए हर माह की 5 तारीख को रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में दिव्यांग कैंप लगना शुरू हो गया है.