हल्द्वानी:उत्तराखंड में आज पांचवीं विधानसभा के लिए वोटिंग जारी है. हल्दूचौड़ के दौलिया निवासी दोनों पैरों से दिव्यांग भुवन गुणवंत मतदान को लेकर इतना उत्सुक दिखे. भुवन गुणवंत व्हीलचेयर में बैठकर अपने घर से मतदान स्थल पहुंचे और वोट डाला. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की.
हालांकि, निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगों और वृद्धों के लिए बैलेट पेपर से मतदान करने की सुविधा दी थी. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने ये सुविधा ना लेकर मतदान स्थल पर जाकर वोट दिया है.