हल्द्वानी: शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने एक मैट्रिमोनियल एप पर अपने आप को बैचलर दिखाकर युवक से शादी तय कर ली. फिर क्या बरात से 10 दिन पहले युवक को पता लगा कि उसकी होने वाली पत्नी पहले से शादीशुदा है. जिसके बाद युवक के होश उड़ गए. आनन-फानन में युवक ने परिजनों के साथ हल्द्वानी कोतवाली पहुंच महिला और उसके परिवार वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पूरे मामले में पुलिस महिला और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवक को बैचलर बताकर दिया धोखा:शहर के निलियम कॉलोनी निवासी एक युवक ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा कि एक महिला ने एक मैट्रिमोनियल एप पर शादी का प्रोफाइल भेजा था. जहां अपने आपको बैचलर बताया था. जिसके बाद दोनों परिवारों से शादी के बाबत कई बार मुलाकात हुई. इस दौरान परिवार वालों ने बताया कि लड़की अभी तक पढ़ाई में व्यस्त रही, लड़का ढूंढने का समय ही नहीं मिल पाया. अचानक 19 जनवरी को लड़की के पिता ने शादी की एकतरफा तिथि तीन मई घोषित कर दी. दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुट गए. इस दौरान बैंक्वेट हाल बुक कराकर गहने व कपड़ों की खरीदारी कर ली.
पढ़ें-मैट्रिमोनियल साइट्स पर खुद को स्टील कंपनी का मालिक बताकर महिलाओं से करता था ठगी, ऐसे देता था धोखा