उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तलाकशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाकर किया शारीरिक शोषण, बच्चा होने के बाद शादी से किया इनकार - हल्द्वानी ताजा समाचार टुडे

हल्द्वानी के मुखानी थाने में तलाकशुदा महिला ने एक युवक पर शरीरिक शोषण का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

haldwani latest news today
मुखानी थाना

By

Published : Nov 18, 2021, 9:57 AM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले के हल्द्वानी में महिला के शरीरिक शोषण का मामला सामने आया है. महिला ने मुखानी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2017 में उसकी शादी हुई थी और पति नशे का आदी था. इसलिए मार्च 2021 में उसका तलाक हो गया था. इस दौरान उसकी नजदीकियां पति के दोस्त जितेंद्र नेगी निवासी देवाशीष पुरम के साथ बढ़ गई.

पढ़ें-उत्तरकाशी में साढ़े 3 किलो चरस के साथ हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार

महिला का आरोप है कि जितेंद्र शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान उसने एक बेटी को जन्म दिया. महिला का कहना है कि अब जितेंद्र कहीं और शादी कर रहा है. महिला ने पूरे मामले में मुखानी थाना क्षेत्र में जितेंद्र के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. मुखानी थाना प्रभारी कविंद्र शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details