उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: तलाकशुदा महिला ने बजरंग दल के नेता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप - Kishan Gopal Aggarwal sued

तलाकशुदा महिला ने बजरंग दल के नेता पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है.

दुष्कर्म आरोपी पर मुकदमा दर्ज
दुष्कर्म आरोपी पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Jun 6, 2020, 3:55 PM IST

हल्द्वानी: तलाकशुदा महिला ने बजरंग दल के नेता पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 420,323,504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता ने कहा कि 3 साल पहले उसकी मुलाकात बजरंग दल नेता से हुई थी. इस दौरान नेता ने खुद को तलाकशुदा बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखा था. महिला का आरोप है कि 13 दिसंबर 2017 को नेता ने अपने घर में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने कहा है कि इस दौरान उससे 11 लाख रुपए लेकर एक फ्लैट दिलाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने आरोप लगाया कि 2019 में जब पता चला कि आरोपी तलाकशुदा नहीं है तो तब से वो खुद को बजरंग दल का बड़ा नेता बताकर जान से मारने की धमकी दे रहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड बोर्ड की टली परीक्षाओं की तिथियां तय, 20 से 23 जून के बीच होंगी परीक्षाएं!

वहीं वरिष्ठ उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details