उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Railway Station Inspection: मंडल रेल प्रबंधक ने लालकुआं स्टेशन का किया निरीक्षण, गंदगी पर हुईं नाराज

कुमाऊं का पहला रेलवे स्टेशन हल्द्वानी लालकुआं में पड़ता है. जिसका विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है. मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने रेलवे स्टेशन लालकुआं का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई पर नाराजगी जाहिर की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 13, 2023, 9:35 AM IST

मंडल रेल प्रबंधक ने लालकुआं स्टेशन का किया निरीक्षण

हल्द्वानी: मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने रेलवे स्टेशन लालकुआं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्लेटफार्मों की साफ-सफाई पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव बरेली से विशेष ट्रेन द्वारा लालकुआं पहुंची. स्टेशन के कंट्रोल रूम में जाकर सभी प्रकार की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन पर बने कमरों व पुराने कार्यालयों की भी जांच की.

मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने सभी प्लेटफार्मों पर साफ सफाई का जायजा लिया. इस दौरान साफ सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त की. जिसके बाद उन्होंने यात्री सुविधाएं, पार्सल रूम, रनिंग रूम, पैदल पुल, पुरानी पार्किंग, टिकट घर का अवलोकन किया. इस दौरान डीआरएम ने रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग एवं मुख्य द्वार तक पहुंच कर यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन द्वार के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलें, उसके लिए कार्य चल रहा है. लालकुआं रेलवे स्टेशन बहुत जल्द एक मॉडल स्टेशन बनेगा. जिस पर काम चल रहा है.
पढ़ें-फॉरेस्ट अधिकारियों की ये प्रवृति विकास में अटका रही रोड़ा, मुख्य सचिव ने इको-टूरिज्म पर कही ये बात

रेलवे स्टेशन के आगे कुछ अतिक्रमण है, जिन्हें हटाने के लिए अधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए हैं. गौला रोड पर बनने वाले ओवरब्रिज का खाका तैयार कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामला राज्य सरकार का है. जैसा राज्य सरकार से आदेश मिलेगा, उस पर काम किया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने रेलवे स्कूल के सौंदर्यीकरण के मामले में कहा कि राज्य सरकार की ओर से उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है. अगर राज्य सरकार स्कूल के सौंदर्यीकरण को लेकर कोई पत्र भेजती है तो उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. लालकुआं कुमाऊं का सबसे बड़ा स्टेशन है. भविष्य में यहां पर कई लंबी दूरी की ट्रेन चलने की संभावना है. इसको देखते हुए स्टेशन का विस्तारीकरण भी चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details