हल्द्वानी:शहर में लंबे समय से अवैध कमर्शियल गैस सिलेंडरों के कालाबाजारी का खेल चल रहा था. जिसकी शिकायत के बाद बुधवार को उप जिलाधिकारी विवेक राय और जिला पूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर हो रहे सिलेंडरों की कालाबाजारी को पकड़ा. इस छापेमारी में अवैध रूप से 459 कमर्शियल गैस सिलेंडरों सहित एक सिलेंडर सप्लाई करने वाले वाहन को जब्त किया गया.
खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि हल्द्वानी के हीरा नगर क्षेत्र स्थित आबादी वाले इलाके में गैस सिलेंडरों के गोदाम से कमर्शियल गैस की अवैध सप्लाई की जा रही है. जिसके बाद टीम ने छापेमारी करते हुए 459 कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद किए. जबकि एक वाहन को जब्त किया.