उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में चल रहे कालाबाजारी के खेल पर छापेमारी, 459 गैस सिलेंडर जब्त, मुकदमा दर्ज - कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी

हल्द्वानी में कमर्शियल गैस की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन और खाद्य विभाग ने छापेमारी की. जिसमें 459 कमर्शियल गैस सिलेंडरों और एक वाहन को जब्त किया गया.

हल्द्वानी में चल रहे कालाबाजारी के खेल पर छापेमारी

By

Published : Oct 23, 2019, 5:53 PM IST

हल्द्वानी:शहर में लंबे समय से अवैध कमर्शियल गैस सिलेंडरों के कालाबाजारी का खेल चल रहा था. जिसकी शिकायत के बाद बुधवार को उप जिलाधिकारी विवेक राय और जिला पूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर हो रहे सिलेंडरों की कालाबाजारी को पकड़ा. इस छापेमारी में अवैध रूप से 459 कमर्शियल गैस सिलेंडरों सहित एक सिलेंडर सप्लाई करने वाले वाहन को जब्त किया गया.

हल्द्वानी में चल रहे कालाबाजारी के खेल पर छापेमारी


खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि हल्द्वानी के हीरा नगर क्षेत्र स्थित आबादी वाले इलाके में गैस सिलेंडरों के गोदाम से कमर्शियल गैस की अवैध सप्लाई की जा रही है. जिसके बाद टीम ने छापेमारी करते हुए 459 कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद किए. जबकि एक वाहन को जब्त किया.

पढ़ेंः कोरोनेशन अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर DM ने जताई नाराजगी, दिए ये सख्त निर्देश

जिला प्रशासन और पूर्ति विभाग द्वारा गोदाम के संबंध में प्रपत्र मांगे गए, लेकिन गोदाम स्वामी द्वारा कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसके बाद गोदाम स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति का गोदाम है, उसकी किच्छा में गैस एजेंसी है. लेकिन वह हल्द्वानी में गोदाम लेकर कमर्शियल गैसों का कालाबाजारी कर रहा था. खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि आरोपी गोदाम स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी सिलेंडर और वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details