उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम का आयोजित, DM ने कहा- कंपनियों ने आपदा को अवसर के रूप में देखा - जिलाधिकारी सी रविशंकर

हरिद्वार के एक निजी होटल में इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

nvestor-meet-program
इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम

By

Published : Jan 17, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 1:54 PM IST

हरिद्वार:एक निजी होटल में इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान हरिद्वार सिडकुल के अलावा अन्य कई प्रदेशों की कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.

इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम का आयोजित.

इस दौरान एमएसएमई से जुड़ी आईपीओ जारी करने वाली पहली कंपनी का मुकाम हासिल करने पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कंपनी प्रबंधन को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल जैसी चुनौतीपूर्ण अवधि मे सिडकुल की कई कंपनियों ने आपदा को अवसर के रूप में देखा है. वी मार्क उन्हीं कंपनियों में से एक है. जिसने आपदा को अवसर में बदल दिया और बेहतर प्रॉफिट पर काम किया. उन्होंने कहा कि ये कंपनी एमएसएमई से जुड़ी अन्य सभी कंपनियों के लिए प्रेरणा बनेगी. जिसने कोरोना जैसे समय मे भी धैर्य बनाए रखा और आज एक बड़ा मुकाम हासिल किया है.

पढ़ें:देहरादून में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, 17 फरवरी को सल्ट विधानसभा में होगा बड़ा कार्यक्रम

कंपनी के मालिक दिनेश गर्ग ने कहा कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें एक लंबी जर्नी तय करने के साथ ही बड़ा संघर्ष करना पड़ा. जिसमें उन्होंने हरिद्वार में शुरूआत एक हजार मीटर के प्लॉट से की थी. जबकि आज चार जगह उत्तराखंड में उनके प्लांट हैं. उन्होंने बताया कि किसी कंपनी को चलाने में कंपनी के मैनेजमेंट का बहुत बड़ा रोल होता है. आज कंपनी इस मुकाम पर है तो यह सिर्फ कंपनी में कार्य कर रहे लोगों बदौलत है. उन्होंने कहा कि वे सभी कर्मचारियों का धन्यवाद करते हैं.

Last Updated : Jan 17, 2021, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details