उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऐतिहासिक बावन डाट नहर का हो रहा सौंदर्यीकरण, DM ने किया निरीक्षण - District Magistrate Dhiraj Singh

जिलाधिकारी धीराज सिंह ने बावन डाट नहर के निर्माणकार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यदाई संस्था को गुणवत्ता एवं मानक का विशेष ध्यान रखते हुए पारदर्शिता से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

District Magistrate inspected the historic Bawan Dat Canal of Fatehpur
ऐतिहासिक बावन डाट नहर का हो रहा सौंदर्यीकरण

By

Published : May 19, 2022, 5:30 PM IST

Updated : May 19, 2022, 6:05 PM IST

हल्द्वानी: फतेहपुर क्षेत्र में ऐतिहासिक बावन डाट नहर का पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. इसके लिए डीएम ने जिला योजना से ₹78 लाख की धनराशि स्वीकृत है. जिलाधिकारी धीराज सिंह ने नहर के काम का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला अधिकारी ने कहा जल्द ही नहर का काम पूरा कर लिया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को गुणवत्ता एवं मानक का विशेष ध्यान रखते हुए पारदर्शिता से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. साथ ही यथाशीघ्र नहर की सफाई करने को भी कहा गया है. जिससे स्थानीय जनता को पर्यटन का लाभ मिल सके और आम जनता इसका महत्व समझ सके.

ऐतिहासिक बावन डाट नहर का हो रहा सौंदर्यीकरण.

पढ़ें-नीलकंठ के पास खाई में मिला युवती का शव, अभीतक नहीं हो पाई शिनाख्त

बता दें फतेहपुर क्षेत्र में एक ब्रिटिश काल का 52 पिलर का निर्माण ब्रिटिश काल में 1904 के आसपास किया गया था. इस नहर में बावन पिलर हैं. जिसके कारण इसे बावन डाट का नाम दिया गया है. इस नहर की लंबाई करीब 1 किलोमीटर के आसपास है. ये नहर फतेहपुर से लामाचौड़ तक जाती है. इससे कई गांव की खेतों को को सिंचाई के लिए पानी मिलता है. 52 पिलर की नहर में खासियत यह है कि ब्रिटिश काल के दौरान बनाई गई थी. इससे बरसात के दिनों में दर्जनों गांवों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता है.

Last Updated : May 19, 2022, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details