नैनीताल: जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा नैनीताल के पोस्टमैनों को कानून की जानकारी दी गई. रविवार को जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा अटल आदर्श उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जिलेभर के पोस्टमैनों के लिए विधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ी रही आपराधिक घटनाओं को रोकने की जानकारी दी गई.
कार्यक्रम के दौरान नैनीताल जिला न्यायाधीश राजेंद्र जोशी ने जिलेभर से आए पोस्टमैनों को घरेलू हिंसा, महिलाओं के प्रति तेजी से बढ़ रहे अत्याचार, नाबालिगों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के बारे में कानूनी जानकारी दी. इस दौरान जिला न्यायाधीश राजेंद्र जोशी ने कहा कि नाबालिगों के साथ तेजी से बढ़ रही दुष्कर्म और शोषण की घटनाओं को नजरअंदाज न किया जाए. आने वाले समय में इस तरह की घटनाएं घातक सिद्ध हो सकती हैं. पोस्टमैन समाज से जुड़ी सबसे बड़ी इकाई है. लिहाजा पोस्टमैन द्वारा घर-घर जाकर लोगों को महिला हिंसा, बालिगों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं, एसिड अटैक, एससी/एसटी/ओबीसी, ट्रांसजेंडर वर्ग के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी दी जा सकती है.