रामनगर: नैनीताल के रामनगर में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला जज मोनिका मित्तल मौजूद रहीं. इस दौरान जज मोनिका मित्तल ने बार एसोसिएशन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रामनगर कोर्ट के सभी नवनिर्वाचित अधिकारी और सभी अधिवक्ता भी मौजूद रहे. वहीं, नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह चौहान ने कहा कि बार एसोसिएशन कार्यकारिणी 2021-22 बनी. रामनगर बार एसोसिएशन का चुनाव पिछले हफ्ते हो चुका था, उसमें जीते पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ.