हल्द्वानी: जिला उद्योग केंद्र ने इस बार दीपावली के मौके पर हथकरघा मेले का आयोजन किया है. केंद्र दीपावली में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं द्वारा बनाए गए ऐपण एवं घरेलू हथकरघा उत्पादों को बाजार उपलब्ध करा रहा है. जिससे दूरदराज के ग्रामीण इलाकों के हथकरघा उत्पाद बनाने वाली महिलाओं को दीपावली के मौके पर आय में वृद्धि हो सके.
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पहाड़ के दूर-दराज के गांवों में ऐपण कला सहित कुमाऊंनी लोक कला और हस्तशिल्प कला में काम करने वाली महिलाओं को बाजार उपलब्ध कराया गया है.