हल्द्वानी:तहसील में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बारिश के कारण तहसील में जगह-जगह पानी इकट्ठा हो गया है. लेकिन फिर भी प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है. बता दें कि, कई दशकों पुरानी हल्द्वानी तहसील की इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह की घोषणा के तहत हल्द्वानी तहसील अब जिला विकास प्राधिकरण और निजी बिल्डर के माध्यम से तैयार की जाएगी. इसके लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है. शासन से अनुमति मिलते ही तहसील का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
हल्द्वानी में हाईटेक तहसील बनाएंगे जिला विकास प्राधिकरण और निजी बिल्डर - District Development Authority will prepared Haldwani Tehsil
कई दशकों पुरानी हल्द्वानी तहसील की इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के तहत हल्द्वानी तहसील को अब हाईटेक बनाया जाएगा. जिला विकास प्राधिकरण और निजी बिल्डर इसे बनाएंगे.
पढ़ें:नैनीताल: कुमाऊं कमिश्नर ने ताकुला गांव में बने गांधीग्राम का किया औचक निरीक्षण
गौरतलब है कि, 135 वर्ष पहले ब्रिटिश काल में बनी हल्द्वानी तहसील की इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. तहसील में काम करने वाले कर्मचारी डर के साए में काम करने को मजबूर हैं. तहसील की हालत ऐसी हो गई है कि कभी भी इमारत गिर सकती है. कुमाऊं की इस सबसे पुरानी तहसील में दशकों पुराने रिकॉर्ड भी सुरक्षित रखने की चुनौती है. ऐसे में हल्द्वानी तहसील के पुनर्निर्माण के लिए डीपीआर और प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर बार तहसील निर्माण रुक जाता है.