हल्द्वानी: लॉकडाउन का सख्ती से पालन किए जाने के केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद हल्द्वानी में जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. ऐसे में बाहर से आने वाले यात्रियों और उत्तराखंड से बाहर जाने वाले यात्रियों को जिला प्रशासन अब हल्द्वानी में ही रोककर उनके रहने खाने की व्यवस्था कर रहा है. जिला प्रशासन हल्द्वानी स्टेडियम में इन सभी यात्रियों के लिए मेडिकल चेकअप के साथ साथ रहने खाने की सुविधा दे रहा है.
बता दें, लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के निर्देश के बाद उत्तराखंड की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जिसके चलते अन्य प्रदेशों से यात्री उत्तराखंड नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में यात्री इधर-उधर भटक रहे हैं, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने अब उन सभी यात्रियों के रहने की व्यवस्था हल्द्वानी के स्टेडियम में की है, जहां सभी यात्रियों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. साथ ही उनके रहने और खाने की व्यवस्था जिला प्रशासन कर रहा है. यही नहीं परिवार सहित आए यात्रियों को उनको रहने के लिए अलग से व्यवस्था कि गई है.