हल्द्वानी: शहर के 14 चौराहों के सौंदर्यकरण को लेकर प्रशासन का रुख सख्त नजर आ रहा है. इसी क्रम में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है. सड़क के दोनों तरफ 12- 12 मीटर तक अतिक्रमण को चिन्हित किया जा चुका है. जिसके तहत रोडवेज बस अड्डे से मंगल पड़ाव तक सरकारी संपत्तियों पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया है.
सरकारी और गैर सरकारी संपत्तियों पर चला बुलडोजर:रोडवेज से बेस हॉस्पिटल की बाउंड्री वॉल, महिला हॉस्पिटल और सरस मार्केट की दीवार को ध्वस्त किया गया है. सड़क चौड़ीकरण को लेकर सरकारी और गैर सरकारी संपत्तियों पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है.
अतिक्रमण को लेकर 65 नोटिस जारी:गौरतलब है कि सबसे पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सरकारी संपत्तियों से की जा रही है. निजी संपत्ति में अतिक्रमण को लेकर 65 नोटिस जारी किए जा चुके हैं, नगर आयुक्त हल्द्वानी ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सड़क का चौड़ीकरण तय मानकों के अनुरूप किया जाएगा.