हल्द्वानी:गौला नदी के आंवला खनन निकासी गेट पर जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने खनन में जुटे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने खनन निकासी गेट पर वाहनों को बिना पर्ची के खड़ा पाया. जिन्हें लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने कर्मचारियों पर सख्त नाराजगी जताई और कर्मचारियों को भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी.
बता दें कि सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से गौला नदी के आंवला गेट पर छापामारी की. इस दौरान खनन में जुटे खनन कारोबारियों और खनन कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहीं, चेकिंग अभियान के दौरान कई वाहन चालकों को बिना लाइसेंस के वाहन चलाते भी पकड़ा गया. जिन पर मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.