उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: गौला नदी के निकासी गेट पर छापेमारी, कई अनियमितताएं आई सामने - City Magistrate Pratyush Singh

गौला नदी खनन निकासी के गेटों पर जिला प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की इस दौरान अनियमितताएं मिली. जिसपर टीम ने कार्रवाई के साथ कर्मचारियों को चेतावनी भी दी है.

गौला नदी के आंवला खनन निकासी गेट पर जिला प्रशासन और वन विभाग की छापेमारी.

By

Published : Nov 22, 2019, 6:45 PM IST

हल्द्वानी:गौला नदी के आंवला खनन निकासी गेट पर जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने खनन में जुटे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने खनन निकासी गेट पर वाहनों को बिना पर्ची के खड़ा पाया. जिन्हें लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने कर्मचारियों पर सख्त नाराजगी जताई और कर्मचारियों को भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी.

बता दें कि सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से गौला नदी के आंवला गेट पर छापामारी की. इस दौरान खनन में जुटे खनन कारोबारियों और खनन कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहीं, चेकिंग अभियान के दौरान कई वाहन चालकों को बिना लाइसेंस के वाहन चलाते भी पकड़ा गया. जिन पर मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.

गौला नदी खनन निकासी के गेटों पर छापेमारी.

ये भी पढ़े:कांग्रेस लगाती थी अड़ंगे, अब बनेगा गगनचुंबी राम मंदिर: शाह

वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर जिलाधिकारी को जनता से लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके चलते जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि यदि जांच में किसी तरह की कोई अनियमितताएं पाई जाएगी तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details