उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनियमितताओं की शिकायत पर पुलिस-प्रशासन की टीम ने कोविड केयर सेंटर में मारा छापा - Raids at Haldwani Central Hospital

हल्द्वानी के सेंट्रल हॉस्पिटल के कोविट सेंटर पर जिला प्रशासन और पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान टीम को कई तरह की अनियमितताएं मिली.

district administration Raid at covid Center of Central Hospital Haldwani
हल्द्वानी सेंट्रल हॉस्पिटल में छापामारी

By

Published : May 7, 2021, 9:13 PM IST

हल्द्वानी: सेंट्रल हॉस्पिटल में बने कोविड केयर सेंटर में मिल रही अनियमितताओं की शिकायत के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की. इस दौरान एसपी सिटी जगदीश चंद्र और सिटी मजिस्ट्रेट रीचा सिंह बकायदा पीपीई किट पहनकर कोविड-सेंटर में अंदर गए और मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी ली.

सेंट्रल हॉस्पिटल के कोविड सेंटर पर जिला प्रशासन की छापेमारी

इस दौरान बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण और हॉस्पिटल की एक ही लिफ्ट से संक्रमित मरीज और तीमारदार को लाने ले जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए गए. सिटी मजिस्ट्रेट रीचा सिंह ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में कोविड मरीजों की फर्जी तरीके से भर्ती करने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद संयुक्त रुप से निरीक्षण किया गया है. हालांकि इलाज को लेकर किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली, लेकिन बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर कुछ शिकायतें मिली हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.

पढ़ें-मित्र पुलिस हर जगह मदद को तैयार, लेबर नहीं मिले तो ट्रक से उतारे ऑक्सीजन सिलेंडर

बढ़ रही मृतकों की संख्या

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से जहां एक तरफ कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे रहे तो वहीं ओर मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में 18 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई. सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में अभी भी 437 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. जिनमें 180 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details