हल्द्वानी:काठगोदाम से देहरादून चलने वाली जनशताब्दी ट्रेन की हल्द्वानी स्टेशन पर स्टॉपेज बंद किए जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हल्द्वानी से देहरादून जाने के लिए यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए काठगोदाम जाना पड़ रहा है, जबकि देहरादून से हल्द्वानी आने वाले यात्रियों को काठगोदाम में उतरना पड़ रहा है, जिसके चलते लोगों को काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में हल्द्वानी स्टेशन पर ट्रेन स्टॉपेज को लेकर व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों ने कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और प्रदर्शन भी किया है. बावजूद इसके ट्रेन हल्द्वानी स्टेशन पर नहीं रुक रही है, जिसको लेकर अब रेलवे ने अपना पक्ष रखा है. इज्जत नगर मंडल के रेल पीआरओ राजेंद्र सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन के लिखित आदेश के बाद रेलवे ने हल्द्वानी स्टेशन पर ट्रेन स्टॉपेज को बंद किया है.