हल्द्वानी: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, हल्द्वानी नगर निगम शहर को पूरी तरह से सैनेटाइज करने में जुटा है. नगर निगम ने शहर के सभी 6 वार्डों को पूरी तरह सैनेटाइज कर चुकी है. नगर निगम अब हल्द्वानी की सड़कों और हाईवे को भी सैनेटाइज कर रहा है.
हल्द्वानी मेयर जोगिंदर रौतेला के मुताबिक, महामारी से निपटने के लिए नगर निगम अपने स्तर से लगातार काम कर रहा है. विभाग और सफाईकर्मियों की टीम अलग-अलग इलाकों में जाकर शहर को स्वच्छ बनाने का काम कर रही है.