कालाढूंगी:दीपावली के मद्देनजर एसडीएम और खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को नगर के मिठाई की दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान दुकानों से मिठाइयों के नमूने लिए गए और मिठाई की दुकानों में मिली गंदगी के खिलाफ चालान काटा. वहीं, एसडीएम विवेक रॉय ने मिठाई के दुकानों और गोदामों को 15 दिन में साफ करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीएम विवेक रॉय और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने नगर के मिठाई की दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने मिठाइयों की दुकान से मावा सहित कुछ मिठाइयों के सैंपल लिए.