उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: बनभूलपुरा में 3 मई को खत्म होगा कर्फ्यू - Senior Superintendent of Police Sunil Meena

बनभूलपुरा क्षेत्र में 13 अप्रैल से लगे कर्फ्यू की समीक्षा की और निर्णय लिया कि 3 मई से बनभूलपुरा क्षेत्र में लगे कर्फ्यू को वापस लिया जाएगा.

Haldwani
जिला प्रशासन ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से 3 मई से कर्फ्यू हटाने का लिया फैसला

By

Published : May 1, 2020, 10:34 PM IST

Updated : May 2, 2020, 9:19 AM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र में 13 अप्रैल से लगे कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक ली, जिसमें निर्णय लिया गया है कि 3 मई से बनफूलपूरा क्षेत्र से कर्फ्यू वापस लिया जाएगा. जिला अधिकारी सविन बंसल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील मीणा और अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए डीएम कैंप में बनभूलपुरा क्षेत्र की समीक्षा की. जिसके बाद जिलाधिकारी ने निर्णय लिया की हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थिति अब सामान्य हो गई है, ऐसे में अब वहां से 3 मई को कर्फ्यू वापस लिया जाएगा.

बैठक में तय किया गया कि आगामी 3 मई से बनभूलपुरा क्षेत्र से कर्फ्यू वापस लिया जाएगा. कर्फ्यू हटने के बाद बनभूलपुरा क्षेत्र में पूर्व की तरह लॉकडाउन का पूरा पालन किया जाएगा. सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक आवश्यक सेवाएं क्षेत्र में उपलब्ध रहेंगी. जिलाधिकारी ने बताया कि अग्रिम आदेशों तक बनभूलपुरा क्षेत्र में कैंटोमेंट और बफर जोन की स्थिति कायम रखी जाएगी. किसी भी व्यक्ति को पास के साथ बनभूलपुरा क्षेत्र में केवल चिकित्सा और आवश्यक सेवाओं के लिए ही अनुमति दी जाएगी.

पढ़े-विश्व में कोरोना : संक्रमितों का आंकड़ा 32 लाख के पार, अमेरिका में सबसे ज्यादा 10 लाख मरीज

गौरतलब है कि हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में 7 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वहां जमकर हुए बवाल हुआ था, जिसके चलते 13 अप्रैल को शासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा. कर्फ्यू के दौरान कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के हवाले है.

Last Updated : May 2, 2020, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details