हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र में 13 अप्रैल से लगे कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक ली, जिसमें निर्णय लिया गया है कि 3 मई से बनफूलपूरा क्षेत्र से कर्फ्यू वापस लिया जाएगा. जिला अधिकारी सविन बंसल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील मीणा और अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए डीएम कैंप में बनभूलपुरा क्षेत्र की समीक्षा की. जिसके बाद जिलाधिकारी ने निर्णय लिया की हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थिति अब सामान्य हो गई है, ऐसे में अब वहां से 3 मई को कर्फ्यू वापस लिया जाएगा.
बैठक में तय किया गया कि आगामी 3 मई से बनभूलपुरा क्षेत्र से कर्फ्यू वापस लिया जाएगा. कर्फ्यू हटने के बाद बनभूलपुरा क्षेत्र में पूर्व की तरह लॉकडाउन का पूरा पालन किया जाएगा. सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक आवश्यक सेवाएं क्षेत्र में उपलब्ध रहेंगी. जिलाधिकारी ने बताया कि अग्रिम आदेशों तक बनभूलपुरा क्षेत्र में कैंटोमेंट और बफर जोन की स्थिति कायम रखी जाएगी. किसी भी व्यक्ति को पास के साथ बनभूलपुरा क्षेत्र में केवल चिकित्सा और आवश्यक सेवाओं के लिए ही अनुमति दी जाएगी.