हल्द्वानी: शहर में अवैध निर्माण पर इन दिनों जिला प्रशासन का डंडा चल रहा है. अवैध निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन और जिला विकास प्राधिकरण कार्रवाई कर अवैध रूप से बने भवन और दुकानों को ध्वस्त कर रहा है. इसी के तहत बीते दिन जिला विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. जहां मटर गली में व्यायामशाला के पास अवैध रूप से बनाए जा रहे दुकानों को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त किया.
Haldwani illegal construction: हल्द्वानी में अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का चला डंडा, 8 दुकानों को किया ध्वस्त - District Administration
हल्द्वानी में अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में प्रशासन ने अवैध निर्माण कर बनाई गई दुकानों को ध्वस्त किया. साथ ही कहा कि ध्वस्तीकरण का जो खर्चा आएगा, वो भवन स्वामी से वसूला जाएगा.
जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने मटर गली के पास व्यायामशाला में अवैध तरीके से किए गए 8 दुकानों को ध्वस्त कर दिया. प्राधिकरण की सचिव ऋचा सिंह ने बताया कि दुकानें पूरी तरह से अवैध थी, जिनको तोड़ने के निर्देश दिए गए थे. मामला न्यायालय में जाने के बाद न्यायालय ने दी दुकानें को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे. ऐसे में टीम ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए 8 दुकानों को तोड़ा है. उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकारी भूमि पर कई लोगों द्वारा भवन और दुकानें बनाई गई हैं, जिनको चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-Haldwani illegal construction: अवैध निर्माण बख्शने के मूड में नहीं प्रशासन, लगातार की जा रही कार्रवाई
उन्होंने कहा कि पूर्व में अवैध रूप से बनाए गए कई भवनों को तोड़ने और सील करने की कार्रवाई की गई है. लोगों से अपील की गई है कि बिना नक्शा पास किए बिना कोई भी भवन को नहीं बनाए, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि तोड़े गए 8 दुकानों का मामला न्यायालय में चल रहा था, जहां न्यायालय ने दुकानों को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे. दुकान स्वामी को स्वत: ही दुकान तोड़ने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उनके द्वारा नहीं तोड़े जाने के बाद प्राधिकरण ने कार्रवाई की है. अतिक्रमण ध्वस्त करने के दौरान जो भी खर्चा आएगा, दुकान स्वामी से लिया जाएगा.