उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्या 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगी रेखा आर्य? चर्चा तो ऐसी है, जानिए मंत्री ने क्या कहा - सौरभ बहुगुणा का काशीपुर दौरा

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इन दिनों कुमाऊं का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कुमाऊं में ऐसी चर्चा है कि रेखा आर्य को 2024 में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है. हालांकि रेखा आर्य ने ऐसे सवालों का जवाब ये कहकर दिया कि कार्यकर्ता को यह भी पता नहीं होता कि वह कौन सा बड़ा चुनाव लड़ने जा रहा है या फिर संगठन कौन सी बड़ी जिम्मेदारी एक छोटे से कार्यकर्ता को देने जा रहा है.

Rekha Arya
रेखा आर्य

By

Published : Jul 25, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 5:31 PM IST

क्या 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगी रेखा आर्य

हल्द्वानी: कुमाऊं में मानसून के सीजन में भी सियासी पारा चढ़ने लगा है. महिला बाल विकास और महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं आजकल सियासी हलचल के तौर पर देखी जा रही हैं. माना जा रहा है कि रेखा आर्य को कैबिनेट मंत्री के पद से हटाया जा सकता है.

रेखा आर्य को लोकसभा चुनाव लड़ाने की चर्चा: 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सीट से बीजेपी चुनाव लड़ा सकती है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार के बाद रेखा आर्य मंत्री पद से हटेंगी. इस सवाल पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता किसी भी दायित्व के लिए हमेशा तैयार रहता है. कार्यकर्ता को जो भी जिम्मेदारी दी जाती है, उसका वह पूर्ण निर्वहन भी करता है.

रेखा आर्य ने क्या कहा? रेखा आर्य ने कहा कि एक पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता को यह भी पता नहीं होता कि वह कौन सा बड़ा चुनाव लड़ने जा रहा है या फिर संगठन कौन सी बड़ी जिम्मेदारी एक छोटे से कार्यकर्ता को देने जा रही है. पार्टियों ने जो भी जिम्मेदारी देंगे उसके निर्वहन के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि रेखा आर्य ने जिस अंदाज में बात की उससे इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता रेखा आर्य को अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है.

रेखा आर्य ने लिया भूस्खलन एरिया का जायजा: हल्द्वानी काठगोदाम से हेड़ाखान जाने वाली रोड पिछले 9 महीने से भूस्खलन के चलते बदहाल पड़ी है. काठगोदाम-हेड़ाखान-ओखल कांडा मार्ग और गौला पुल का नैनीताल जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने निरीक्षण किया. रेखा आर्य ने मौके पर जाकर अधिकारियों से बातचीत की और विस्तृत आख्या को भी जाना. उन्होंने कहा कि सड़क की बदहाली को देखते हुए 2 किलोमीटर का वैकल्पिक मार्ग तलाशा जा रहा है.

आपदा राहत में पैसों की कमी नहीं आएगी आड़े: प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में पैसे की कोई भी कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. आपदा को देखते हुए 17 करोड़ क़ी धनराशि नैनीताल जनपद को दी जा चुकी है. काठगोदाम हेड़ाखान मार्ग बनाने को लेकर सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है. यदि आने वाले समय में आपदा को देखते हुए किसी भी प्रोजेक्ट में धनराशि की जरूरत पड़ी, तो उसकी कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. गौला पुल को लेकर भी प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और पुल का उचित रखरखाव करने की दिशा निर्देश दिए.

हेड़ाखान मार्ग को देखकर प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि जिस तरीके मानसून का दौर चल रहा है, उसको देखकर लगता है कि भारी बरसात के कारण यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है. क्योंकि यह तो पहले भी ऐसा था, लेकिन भारी बारिश के कारण स्थानीय जनता के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. जल्द ही 2 किलोमीटर के मार्ग को क्लीयरेंस मिलने वाला है.

रेखा आर्य ने रामनगर में भी किया निरीक्षण:कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने रामनगर में भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. रामनगर के पीरुमदारा पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत एवं सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया.

रेखा आर्य ने इस क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से प्रभावित हुए कई क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आपदा मद में दी गई धनराशि का शत प्रतिशत सदुपयोग करते हुए प्रभावित लोगों को यह वितरित की जाए. भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसको लेकर कार्य भी कराए जाएं. इसके अलावा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं 2 दिन बाद इसको लेकर समीक्षा बैठक में अधिकारी उनकी टेबल पर समस्याओं का समाधान रखेंगे.

रेखा आर्य ने यह भी कहा कि 3 दिन पूर्व काशीपुर क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में घायल लोगों का काशीपुर के अस्पताल में जाकर हालचाल जाना. उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि जिस बस में यह श्रमिक जा रहे थे, वह स्कूल बस थी. उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी भूमियों पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा. इस संबंध में सरकार द्वारा अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं.

सौरभ बहुगुणा ने किया काशीपुर का दौरा:कैबिनेट मंत्री और सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा ने काशीपुर का दौरा किया. काशीपुर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान सौरभ बहुगुणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा चुनाव मोड में रहती है न कि कांग्रेस की तरह कि जब चुनाव का वक्त आता है तब ही वह जनता के बीच दिखाई दे. आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता फिर से अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का मन बना चुकी है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: टिहरी और अल्मोड़ा सीट पर BJP खेल सकती है नया दांव, इन दो नामों पर चर्चा

उन्होंने कहा कि विरोधियों को डर है कि यदि इस बार भी नरेंद्र मोदी पीएम बने तो भ्रष्टाचारी नेताओं को जेल की हवा खानी पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में ही लालू प्रसाद यादव को जेल हुई. सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता जमानत पर हैं. उन्होंने पशु संरक्षण पर कहा कि सीएम धामी सरकार आवारा पशुओं के संरक्षण के लिये व गौशाला बनाने के लिये सरकारी भूमि लोगों को उपलब्ध करा रही है. इन गौशाला में आवारा पशुओं को रखा जायेगा. प्रदेश सरकार प्रत्येक पशु पर प्रतिदिन 80 रुपये खर्च भी पशुओं की देखभाल करने वालों को देगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details