हल्द्वानी:सिंचाई विभाग की लापरवाही से हल्द्वानी के बरेली रोड के लोग परेशान हैं. सिंचाई विभाग की नहर बंद होने के चलते नहर का पानी सड़कों पर बह रहा है. जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नहर का पानी सड़क पर बहने के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. वहीं, नहर का गंदा पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस रहा है.
नहर बंद होने से सड़कों पर बह रहा गंदा पानी, लोग परेशान - Irrigation Department Haldwani
हल्द्वानी में सिंचाई विभाग की नहर बंद होने के चलते नहर का पानी सड़कों पर बह रहा है. जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
हल्द्वानी
पढ़ें:गांधी पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन तैयार, 9 नवंबर को होगा उद्घाटन
स्थानीय लोगों का कहना है कि इसको लेकर कई बार सिंचाई विभाग से शिकायत की जा चुकी है. लेकिन सिंचाई विभाग नगर निगम पर सफाई व्यवस्था का हवाला देकर पल्ला झाड़ रहा है. जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. यही नहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर से आने वाले गंदे पानी के चलते बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है.
Last Updated : Nov 5, 2020, 3:12 PM IST