हल्द्वानीःनैनीताल जिले में दो लोगों की डेंगू से हुई मौत के बाद भी नगर निगम नींद से नहीं जागा है. सफाई व्यवस्था के नाम पर नगर निगम हर साल एक करोड़ से अधिक का खर्च कर रहा है, लेकिन शहर में सफाई कहीं पर नहीं नजर आती है. जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसकी वजह से मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैल रही हैं.
बता दें कि शहर की साफ सफाई व्यवस्था के नाम पर नगर निगम हर साल 1 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करता है, लेकिन शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू ,मलेरिया और संक्रामक बीमारियों के मरीज सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं. ऐसे में सफाई व्यवस्था के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है.