हल्द्वानी: लंबी जद्दोजहद के बाद राज्य के दुग्ध विकास विभाग का निदेशालय (Directorate of Dairy Development) का नया भवन हल्द्वानी में बनने जा रहा है. हल्द्वानी स्थित ओपन यूनिवर्सिटी के सामने करीब 6 करोड़ की लागत से उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन (Haldwani Dairy Federation) का नया निदेशालय बनेगा. जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है.
6 करोड़ की लागत से हल्द्वानी में बनेगा डेयरी फेडरेशन का निदेशालय, जल्द शुरू होगा काम - Directorate of Dairy Development
हल्द्वानी में दुग्ध विकास विभाग का निदेशालय (Directorate of Dairy Development) का नया भवन बनने जा रहा है.हल्द्वानी स्थित ओपन यूनिवर्सिटी के सामने करीब 6 करोड़ की लागत से भवन को बनाया जाएगा, जिसको बनाने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है.
उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन (Uttarakhand Dairy Federation) के एमडी संजय खेतवाल ने बताया कि तीन बार टेंडर किए जाने के बाद अब टेंडर प्रक्रिया में कार्यदायी संस्था ने हिस्सा लिया है. शासन द्वारा गत वर्ष ही टोकन मनी के रूप में एक करोड़ रुपए आवंटित कर दिया गया था. करीब 6 करोड़ की लागत से बनने वाले निदेशालय में अब टेंडर प्रक्रिया संपन्न हो गई है. लिहाजा हल्द्वानी में चयनित भूमि में जल्द काम शुरू होगा. एमडी संजय खेतवाल के मुताबिक दुग्ध विकास विभाग के निदेशालय के स्थापित होने के साथ ही राज्य में दुग्ध उत्पादकों और दुग्ध उपभोक्ताओं के लिए बेहतर सुविधाएं हो पाएंगी.
उन्होंने बताया कि निदेशालय का पुराना भवन काफी जर्जर हो चुका है निदेशालय के निर्माण के लिए पिछले कई सालों से कार्रवाई चल रही है. जल्द ही अब निदेशालय का काम शुरू होने जा रहा है, निदेशालय के बन जाने से एक ही छत के नीचे दूग्ध विकास से जुड़ी सभी योजनाओं के अधिकारी बैठेंगे. जहां दूग्ध उत्पादकों के साथ-साथ योजनाओं की भी लाभ मिलेगा.