हल्द्वानी/काशीपुरःउत्तराखंड में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. जिसे लेकर कुमाऊं पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे (DIG Kumaon Nilesh Anand Bharne) ने सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को देखते हुए महीने के पहले शनिवार को मुख्य चौराहों पर थाना दिवस लगाने को कहा है. साथ ही क्राइम की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में कभी-कभी रात्रि चौपाल भी लगाने के निर्देश दिए.
कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि आम जनता और पुलिस के बीच संवाद होना जरूरी है. जिससे जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे. पुलिस अधिकारी अपने कार्यालयों में अपनी उपस्थिति एवं जनता से मिलने का समय निर्धारित करें. समस्त अधिकारियों को आवंटित सरकारी नंबर को प्रत्येक दशा में चालू रखें और प्रत्येक कॉल को रिसीव करना सुनिश्चित करें. जनप्रतिनिधियों, होटल स्वामियों, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी, व्यापारी मंडल के सदस्यों, अधिवक्ता इत्यादि को बुलाकर बैठक कर समाधान करें.