उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने रात को सड़कों पर उतरे DIG कुमाऊं, लोगों से पूछा हालचाल - Haldwani Police

आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे (DIG Kumaon Nilesh Anand Bharne) बीते देर रात हल्द्वानी की सड़कों पर उतरकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही आईजी कुमाऊं ने पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया.

Haldwani
सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने रात को सड़कों पर उतरे DIG कुमाऊं

By

Published : Dec 19, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Dec 19, 2021, 11:23 AM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ठंड के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसे में पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी पर लगे हुए हैं. वहीं पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे (DIG Kumaon Nilesh Anand Bharne) बीते देर रात हल्द्वानी की सड़कों पर उतरकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया.साथ ही रोडवेज पिकेट पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को एक ₹1000 का नगद इनाम देकर प्रोत्साहित किया.

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे बीते रात एक्शन मोड पर दिखाई दिए. उन्होंने बीते देर रात कड़ाके की ठंड में सड़क पर उतरकार शहर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया.उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से उनका हालचाल जाना, साथ ही सतर्क रहने के भी निर्देश दिए. इस दौरान डीआईजी ठंड में अलाव सेंक रहे लोगों का भी हालचाल जाना.

आईजी कुमाऊं ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा.

पढ़ें-मसूरी शिफन कोर्ट के बेघरों ने भरी हुंकार, अनशन करने का किया ऐलान

दूसरी तरफ पंजाब के अमृतसर में हुई घटना पर उन्होंने कहा की अमृतसर की घटना बेहद संवेदनशील है जिसपर हमारे द्वारा पूरे कुमाऊं में अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही खास तौर पर उधम सिंह नगर में अलर्ट जारी किया गया है और पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद रहने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Dec 19, 2021, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details