हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ठंड के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसे में पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी पर लगे हुए हैं. वहीं पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे (DIG Kumaon Nilesh Anand Bharne) बीते देर रात हल्द्वानी की सड़कों पर उतरकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया.साथ ही रोडवेज पिकेट पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को एक ₹1000 का नगद इनाम देकर प्रोत्साहित किया.
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे बीते रात एक्शन मोड पर दिखाई दिए. उन्होंने बीते देर रात कड़ाके की ठंड में सड़क पर उतरकार शहर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया.उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से उनका हालचाल जाना, साथ ही सतर्क रहने के भी निर्देश दिए. इस दौरान डीआईजी ठंड में अलाव सेंक रहे लोगों का भी हालचाल जाना.