उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कमिश्नर दीपक रावत और DIG कुमाऊं ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण, ETV भारत से की खास बातचीत - DIG कुमाऊं ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण़

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने नैनीताल, कालाढूंगी, रामनगर, काशीपुर विधानसभा सीटों के संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दीपक रावत ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. सभी बूथों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

Deepak Rawat inspected polling booths in ramnagar
दीपक रावत से खास बातचीत

By

Published : Feb 14, 2022, 5:08 PM IST

रामनगर/काशीपुरःउत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. प्रदेशभर में जगह-जगह वोटिंग हो रही है. कुमाऊं मंडल में भी मतदान जारी है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए खुद कमान संभाल रखी है. इसी के तहत उन्होंने रामनगर और काशीपुर में पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से भी खास बातचीत की.

बता दें कि रामनगर विधानसभा सीट में 93 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 146 बूथों पर महिला 62,553 व पुरुष 58,794 वोटर हैं. यानी कुल 1,21,351 वोटर प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करेंगे. नैनीताल जिले में 100 से ज्यादा संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ हैं. ऐसे में उनका निरीक्षण करने के लिए खुद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीआईजी नीलेश भरणे रामनगर पहुंचे.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से खास बातचीत

ये भी पढ़ेंःसुरक्षाकर्मी से भिड़े विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मास्क पहनने को कहा तो डांटा

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि रामनगर में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. जिले में 100 से ज्यादा संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. उनमें अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और सीसीटीवी कैमरों से भी लगातार निगरानी की जा रही है.

उन्होंने कहा कि कोरोना का भी ध्यान रखा जा रहा है. लोगों से मास्क पहनने का भी अनुरोध किया जा रहा है. साथ ही दीपक रावत ने बताया कि लोगों का तापमान भी चेक करवाने के बाद ही मतदान के लिए अंदर भेजा जा रहा है. कई ईवीएम मशीनें खराब भी थी, जिनको तुरंत बदला दिया गया है.

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे से खास बातचीत.

ये भी पढ़ेंःअनिल बलूनी ने अपने गांव नकोट में डाला वोट, पलायन की वजह से बचे थे मात्र 25 वोटर

काशीपुर में भी जांची व्यवस्थाएंःबता दें किकुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे आज मतदान के दौरान निरीक्षण करने नैनीताल, कालाढूंगी, रामनगर के बाद काशीपुर विधानसभा सीट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काशीपुर में रामनगर रोड स्थित स्टेडियम पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया और अधीनस्थों से सुबह से लेकर दोपहर तक के चुनाव के बाबत समीक्षा की.

उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान नैनीताल, कालाढूंगी, रामनगर और काशीपुर में उन्होंने कई बूथ देखे हैं. जिनमें व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई हैं. पोलिंग बूथ के निरीक्षण के दौरान काशीपुर स्टेडियम पोलिंग बूथ पर लाइन को लेकर कुछ विवाद होने के चलते मौके पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित किया गया. पोलिंग बूथों पर बेसिक सुविधाए ठीक मिली हैं तो कहीं-कहीं वेबकास्टिंग लाइव कैमरे के जरिए पोलिंग बूथों पर नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर के इस मतदान केंद्र में 'परियां' कर रहीं स्वागत, देखें तस्वीरें

वहीं, डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि वो संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. सुबह कुछ स्थानों पर मामले सामने आए थे, जहां पुलिस टीम भेजकर मामलों को निपटा दिया गया. उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर जिला संवेदनशील जिलों में आता है. जहां काशीपुर, जसपुर, बाजपुर विधानसभा सीट संवेदनशील हैं. पुलिस की मोबाइल पार्टियां भी सक्रिय हैं. जिन्हें अलग से वाहन प्रदान किए गए हैं. सभी जगह मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details