हल्द्वानी: पार्किंग, जाम की समस्या और हादसों के दौरान घायल के संबंध में जल्द जानकारी हासिल हो सके, इसको लेकर नैनीताल पुलिस अब सभी वाहनों को QR कोड से जोड़ने जा रही है. जिसमें वाहनों पर लगे QR कोड को स्कैन करने से जल्द ही वाहन चालक से संबंधित जानकारी मिल जाएगा.
स्मार्ट व्हीकल स्टीकर में वाहन चालक सहित उसका पारिवारिक डिटेल उपलब्ध होगा. साथ ही उसने वाहन चालक का ब्लड ग्रुप भी रहेगा, जिससे हादसे के दौरान उस वाहन चालक के ब्लड सैंपल की जानकारी मिल सके. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने स्मार्ट व्हीकल स्टीकर का शुभारंभ किया. इस दौान उन्होंने कहा 'मिल जाए' संस्था के माध्यम से पहली बार नैनीताल जनपद के वाहनों को QR कोड स्टीकर से जोड़ने का काम शुरू किया गया है.
उन्होंने कहा कई बार ऐसा होता है कि वाहन चालक सड़क किनारे वाहन को खड़ा करके चला जाता है, जिससे जाम की स्थिति हो जाती है. ऐसी परिस्थितियों में वाहन में लगे क्यूआर कोड को कोई व्यक्ति अपने मोबाइल से स्कैन कर, उस वाहन स्वामी को बुला सकता है और वाहन हटाने को कह सकता है.