उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मार्ट व्हीकल स्टीकर का DIG कुमाऊं ने किया शुभारंभ, QR कोड से मिलेगी हर जानकारी - डीआईजी कुमाऊं नीलेश भरणे

डीआईजी कुमाऊं नीलेश भरणे ने स्मार्ट व्हीकल स्टीकर का शुभारंभ किया है. जिसके तहत वाहनों में क्यूआर कोड लगाया गया है. जिसे स्कैन करने पर वाहन स्वामी का सारा डिटेल मिल जाएगा. इस स्मार्ट व्हीकल स्टीकर में वाहन चालक सहित उसका पारिवारिक डिटेल उपलब्ध होगा.

DIG Kumaon launched Smart Vehicle Sticker in Nainital
स्मार्ट व्हीकल स्टीकर का डीआईजी कुमाऊं ने किया शुभारंभ

By

Published : May 7, 2022, 5:06 PM IST

हल्द्वानी: पार्किंग, जाम की समस्या और हादसों के दौरान घायल के संबंध में जल्द जानकारी हासिल हो सके, इसको लेकर नैनीताल पुलिस अब सभी वाहनों को QR कोड से जोड़ने जा रही है. जिसमें वाहनों पर लगे QR कोड को स्कैन करने से जल्द ही वाहन चालक से संबंधित जानकारी मिल जाएगा.

स्मार्ट व्हीकल स्टीकर में वाहन चालक सहित उसका पारिवारिक डिटेल उपलब्ध होगा. साथ ही उसने वाहन चालक का ब्लड ग्रुप भी रहेगा, जिससे हादसे के दौरान उस वाहन चालक के ब्लड सैंपल की जानकारी मिल सके. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने स्मार्ट व्हीकल स्टीकर का शुभारंभ किया. इस दौान उन्होंने कहा 'मिल जाए' संस्था के माध्यम से पहली बार नैनीताल जनपद के वाहनों को QR कोड स्टीकर से जोड़ने का काम शुरू किया गया है.

स्मार्ट व्हीकल स्टीकर का DIG कुमाऊं ने किया शुभारंभ

उन्होंने कहा कई बार ऐसा होता है कि वाहन चालक सड़क किनारे वाहन को खड़ा करके चला जाता है, जिससे जाम की स्थिति हो जाती है. ऐसी परिस्थितियों में वाहन में लगे क्यूआर कोड को कोई व्यक्ति अपने मोबाइल से स्कैन कर, उस वाहन स्वामी को बुला सकता है और वाहन हटाने को कह सकता है.

ये भी पढ़ें:श्रीनगर बीच बाजार सांडों के बीच हुई 'गैंगवार', देखें खतरनाक वीडियो

कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती है. उन परिस्थितियों में कोई भी व्यक्ति वाहन में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर वाहन के संबंध में जानकारी हासिल कर उसके परिजनों को सूचित कर सकता है, जिससे हादसे के दौरान घायल को तुरंत इलाज मिल जाएगा.

डीआईजी कुमाऊं ने बताया कि पुलिस द्वारा पहली बार इसका प्रयोग किया जा रहा है. इस क्यूआर कोड के माध्यम से जाम से छुटकारा मिलेगा. पहले चरण में एक हजार लोगों को निशुल्क स्मार्ट व्हीकल स्टीकर दिया गया है. स्टीकर को वाहन में लगाने के दौरान स्कैन कर वाहन स्वामी को इसमें अपने सभी डिटेल भरने होंगे. 'मिल जाए' कंपनी द्वारा पहली बार उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से इसकी शुरुआत की गई है. भविष्य में बड़े स्तर पर इसका प्रयोग किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details