उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का आंतक: लॉकडाउन के दौरान आखिरी व्यक्ति तक पहुंचेगा राशन, डीआईजी ने दिया भरोसा

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. इस स्थिति में डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने भरोसा दिलाया है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा नहीं रहेगा. तत्काल में 10,000 राशन के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं जो जरूरतमंदों तक निशुल्क पहुंचाए जाएंगे.

हल्द्वानी में लॉकडाउन न्यूज, lockdown in haldwani updates
लॉकडाउन के दौरान कोई नहीं रहेगा भूखा.

By

Published : Mar 26, 2020, 9:29 PM IST

हल्द्वानी:कोरोना वायरस के कहर के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का भी सख्ती से पालन करने को कहा गया है. इसी क्रम में डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने पुलिस प्रशासन को सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश दिया है. जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आखिरी व्यक्ति तक पहुंचेगा राशन

डीआईजी ने ये भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा न रहे, इसे लेकर सभी थाना व चौकियों को निर्देशित किया जा चुका है. मजबूर व्यक्ति को खाने की कोई कमी न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रहा है. जरूरतमंदों को प्रशासन द्वारा राशन वितरण किया जाएगा, जिसके लिए राशन का पैकेट तैयार किया जा रहा है. तत्काल में 10,000 राशन के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं, जो जरूरतमंदों तक निशुल्क पहुंचाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-कोरोना से 'जंग' में गन्ना चीनी विकास बोर्ड ने दिया योगदान, 11 लाख रुपए सीएम राहत कोष में किये जमा

उन्होंने कहा कि कई सामाजिक संगठन भी गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. उन सबसे बात की जा रही है. जहां जरूरत पड़ेगी, वहां पर खाने के लिए लंगर की भी व्यवस्था की जा रही है. जो भी संगठन गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए सामने आएगा. उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पास जारी किया जाएगा और उन बेसहारा लोगों को डोर टू डोर खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details