हल्द्वानी:कोरोना वायरस के कहर के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का भी सख्ती से पालन करने को कहा गया है. इसी क्रम में डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने पुलिस प्रशासन को सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश दिया है. जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीआईजी ने ये भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा न रहे, इसे लेकर सभी थाना व चौकियों को निर्देशित किया जा चुका है. मजबूर व्यक्ति को खाने की कोई कमी न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रहा है. जरूरतमंदों को प्रशासन द्वारा राशन वितरण किया जाएगा, जिसके लिए राशन का पैकेट तैयार किया जा रहा है. तत्काल में 10,000 राशन के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं, जो जरूरतमंदों तक निशुल्क पहुंचाए जाएंगे.