उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Feb 4, 2020, 10:37 PM IST

ETV Bharat / state

थाना दिवसः DIG कुमाऊं ने सुनी लोगों की समस्याएं, नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की उठी मांग

लालकुआं कोतवाली में थाना दिवस पर स्थानीय लोगों ने डीआईजी जगतराम जोशी के सामने कई समस्याएं रखी. जहां पर उन्होंने कई समस्याओं का निस्तारण भी किया.

haldwani news
डीआईजी जगतराम जोशी

हल्द्वानीः थाना दिवस के मौके पर डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी लालकुआं कोतवाली पहुंचे. जहां पर उन्होंने जनता के साथ जनसंवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया. वहीं, उन्होंने कई समस्याओं को पुलिस अधिकारियों को जल्द निवारण करने के निर्देश दिए.

थाना दिवस पर स्थानीय लोगों ने डीआईजी जगतराम जोशी के सामने विभिन्न समस्याएं रखी. इस दौरान लोगों ने नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की गुहार लगाई. जबकि, व्यापारियों ने यातायात व्यवस्था ठीक करने के अलावा ट्रांसपोर्ट नगर में वाहनों से लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की.

डीआईजी जगतराम जोशी ने सुनी समस्याएं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः केमिकल डिजास्टर को लेकर मॉक एक्सरसाइज, बचाव और राहत की दी गई जानकारी

वहीं, डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा कि नशे के कारोबार पर पुलिस करीब 50 फीसदी लगाम लगा चुकी है. जबकि, पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. साथ ही उच्च अधिकारियों को सामने आए सभी मामलों पर तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए. जाम की समस्या को लेकर बैठक कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details