हल्द्वानी: आगामी 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों के तबादले का दौर शुरू हो गया है. पिछले कई सालों से एक ही जिले में जमे पुलिस निरीक्षकों (इंस्पेक्टर) का डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने दूसरे जिलों में तबादला किया है.
संजय पाठक ऊधमसिंह नगर से अल्मोड़ा, गोविंद वल्लभ जोशी उधम सिंह नगर से चंपावत, कैलाश चंद्र भट्ट उधम सिंह नगर से पिथौरागढ़, कुंवर सिंह रावत उधम सिंह नगर से पिथौरागढ़, उमेश मलिक उधम सिंह नगर से नैनीताल और संजय गर्ग्याल का उधम सिंह नगर से नैनीताल तबादला किया गया है.