नैनीताल:कुमाऊं में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर नियत्रंण रखने के लिए मंगलवार को डीआईजी अजय रौतेला ने अपराध नियंत्रण समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीआईजी अजय रौतेला ने कुमाऊं भर के पुलिस अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में डीआईजी ने बढ़ते अपराधों पर नाराजगी व्यक्त की.
डीआईजी ने अधिकारियों को अपराध पर नियंत्रण रखने के आदेश जारी किए. डीआईजी अजय रौतेला ने बताया कि कुमाऊं रेंज में तीन अभियान शुरू किए जा रहे हैं, जिसमें फरार और इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाए जाएंगे. साथ ही सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि अपने जिले के शातिर अपराधियों का विवरण प्रस्तुत करें.