उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल से खुलेगा विश्व प्रसिद्ध ढिकाला जोन, सैलानी वन्यजीवों का नजदीकी से कर सकेंगे दीदार, 27 दिसंबर नाइट स्टे के स्लॉट बुक

Ramnagar Dhikana Zone जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन वन्यजीवों और प्राकृतिक सौंदर्य के नजदीकी से दीदार के लिए खासा प्रसिद्ध है. यहां हर साल देश-विदेश से भारी तादाद में सैलानी पहुंचते हैं. इस बार ढिकाला जोन में 27 दिसंबर तक सभी रात्रि विश्राम के स्लॉट बुक हो चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 14, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 6:57 PM IST

ढिकाला जोन में सैलानी वन्यजीवों का नजदीकी से कर सकेंगे दीदार

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन सैलानियों के लिए कल खुल जाएगा. कॉर्बेट पार्क के डिप्टी डायरेक्टर दिगांत नायक ने बताया कि 27 दिसंबर तक रात्रि विश्राम के स्लॉट बुक हो चुके हैं. वहीं इस साल सैलानियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन कल सुबह से सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा. जिसको लेकर पार्क प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कल सुबह पार्क प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में धनगढ़ी गेट से सैलानियों को ढिकाला डे सफारी व रात्रि विश्राम के लिए भेजा जाएगा. ढिकाला घूमने आने वाले सैलानी यहां बाघ देखने के अलावा यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का नजदीकी से दीदार कर सकेंगे. बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन मानसून सत्र के कारण सैलानियों की सुरक्षा के लिहाज से हर साल 15 जून को बंद कर दिया जाता है. इसी दिन से अलग-अलग जोनों में रात्रि विश्राम सुविधा भी पर्यटकों के लिए बंद कर दी जाती है.
पढ़ें-कॉर्बेट के ढिकाला रेंज में बाघों का जोड़ा बना आकर्षण का केंद्र, देखने दूर-दूर से आ रहे पर्यटक

वहीं 15 नवंबर से यह जोन सैलानियों के सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर खोल दिया जाएगा. वहीं कॉर्बेट प्रशासन को उम्मीद है कि ढिकाला खुलने के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. पार्क के डिप्टी डायरेक्टर दिगांत नायक ने बताया कि पार्क प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई हैं. पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टिगत मार्ग और अन्य चीजें दुरुस्त कर ली गई हैं. साथ ही रात्रि विश्राम कक्षों को तैयार कर लिए गया है. उन्होंने कहा कि ढिकाला जोन में 27 दिसंबर तक रात्रि विश्राम के सभी कक्ष पैक हो चुके हैं.ढिकाला जोन में 20 कक्षों के साथ ही 12 कक्षों की डोरमेट्री है.

Last Updated : Nov 14, 2023, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details