रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आज 15 जून की शाम को सैलानियों के लिए बन्द कर दिया जायेग. 6 महीने तक सैलानियों से गुलजार रहा ढिकाला जोन मानसून को देखते हुए पांच महीने के लिए बंद किया जा रहा है. इसी के साथ ही कॉर्बेट पार्क के सभी पर्यटन जोनों में रात्रि विश्राम की सुविधा भी बंद हो जाएगी. दोबारा ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए 15 नवंबर को खोला जाएगा.
कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में रात्रि विश्राम या दिवसीय भ्रमण का प्रोग्राम अगर आप बना रहे हैं तो आपको यह प्रोग्राम अगले 5 माह के लिए स्थगित करना पड़ेगा. यह जोन हर साल की तरह 15 जून को मानसून सीजन के लिए बंद कर दिया जाएगा. हालांकि पार्क का बिजरानी जोन 30 जून को बंद होगा, जबकि झिरना और ढेला जोन साल भर सैलानियों के लिए खुला रहेगा. यदि बारिश अधिक होने की वजह से रास्ते खराब हुए तो झिरना और ढेला पर्यटन को भी कुछ समय बन्द रखने के बाद, मौसम और रास्ते दुरुस्त होते ही फिर से खोल दिए जायेंगे.