उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज बंद होगा कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन, 5 माह बाद होगी बुकिंग

मानसून को देखते हुए कॉर्बेट पार्क का मुख्य ढिकाला जोन हर साल की तरह 15 जून को यानी आज होगा बंद.

कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन.

By

Published : Jun 15, 2019, 5:19 AM IST

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आज 15 जून की शाम को सैलानियों के लिए बन्द कर दिया जायेग. 6 महीने तक सैलानियों से गुलजार रहा ढिकाला जोन मानसून को देखते हुए पांच महीने के लिए बंद किया जा रहा है. इसी के साथ ही कॉर्बेट पार्क के सभी पर्यटन जोनों में रात्रि विश्राम की सुविधा भी बंद हो जाएगी. दोबारा ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए 15 नवंबर को खोला जाएगा.

कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन.

कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में रात्रि विश्राम या दिवसीय भ्रमण का प्रोग्राम अगर आप बना रहे हैं तो आपको यह प्रोग्राम अगले 5 माह के लिए स्थगित करना पड़ेगा. यह जोन हर साल की तरह 15 जून को मानसून सीजन के लिए बंद कर दिया जाएगा. हालांकि पार्क का बिजरानी जोन 30 जून को बंद होगा, जबकि झिरना और ढेला जोन साल भर सैलानियों के लिए खुला रहेगा. यदि बारिश अधिक होने की वजह से रास्ते खराब हुए तो झिरना और ढेला पर्यटन को भी कुछ समय बन्द रखने के बाद, मौसम और रास्ते दुरुस्त होते ही फिर से खोल दिए जायेंगे.

पढ़ें-शनिवार को बीजेपी कार्यालय में 'निशंक' का होगा जोरदार स्वागत, पार्टी नेताओं से भी करेंगे मुलाकात

आज बिजरानी, ढेला, झिरना, खिनानौली, सुल्तान, गैरल में स्थित वन विश्राम गृहों में भी पर्यटकों के लिए रात को ठहरने की सुविधा भी बंद हो जाएगी. क्योंकि, बारिश के दौरान जंगल में नदी नाले उफान पर रहते हैं, जिससे कच्ची सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिस कारण कॉर्बेट पार्क में वाहनों का आवागमन ठप हो जाता है. इसलिए कॉर्बेट पार्क के ढिकाला पर्यटन जोन को सबसे पहले बंद कर दिया जाता है. मानसून सत्र बीत जाने के बाद 15 नवंबर को पुनः कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन को सैलानियों के रात्रि विश्राम और दिवसीय जंगल भ्रमण के लिए खोल दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details