उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट नेशनल पार्क: 15 जून से बंद होगा ढिकाला जोन, सभी स्लॉट फुल - Dhikala zone closed

कॉर्बेट नेशनल पार्क का चर्चित ढिकाला जोन 15 जून से पर्यटकों के लिए बंद हो रहा है. वहीं, पर्यटकों की बढ़ी तादात को देखते हुए पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Jun 12, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 10:35 PM IST

रामनगर:15 जून से कॉर्बेट का चर्चित जोन ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए बंद हो जाएगा. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक कॉर्बेट पार्क का रुख कर रहे हैं. आलम यह है कि कॉर्बेट पार्क के सभी जोनों के डे विजिट और रात्रि विश्राम के सभी स्लॉट फुल हैं. साथ ही कॉर्बेट पार्क के आसपास लगभग 280 से ज्यादा रिसॉर्ट्स हैं, वह भी लगभग 80% से ज्यादा पैक हो चुके हैं.

जून का महीना आते ही जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है. बाघों के घनत्व के लिए प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में दिल्ली, हरियाणा और मुंबई के साथ ही विदेशी पर्यटक भी कॉर्बेट पार्क पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.

15 जून से बंद होगा ढिकाला जोन.

बता दें, अप्रैल में 37 हजार 572 भारतीय एवं 442 विदेशी पर्यटक कॉर्बेट पार्क भ्रमण पर पहुंचे. अप्रैल माह में कुल 38014 पर्यटक पहुंचे कॉर्बेट पहुंचे. मई में 45,922 भारतीय पर्ययक और 200 विदेशी पर्यटक कॉर्बेट पार्क भ्रमण पर पहुंचे. यानी मई में कुल 46 हजार 122 पर्यटक कॉर्बेट पार्क पहुंचे.
पढ़ें- मनचले पर टूटी 'मर्दानी', युवतियों ने 'ऑन द स्पॉट' सिखाया सबक

ढिकाला में 4 टैंकर सुबह और 4 टैंकर शाम की पाली में डे विजिट पर जाते हैं. एक टैंकर में 64 पर्यटक एक बार में जाते हैं. तो वहीं, बिजरानी जोन, गर्जिया जोन और झिरना जोन में 30 जिप्सियां सुबह और 30 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को विजिट सफारी पर ले जाती है. दुर्गा देवी जोन और ढेला जोन में 15 जिप्सियां सुबह और 15 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को विजिट सफारी पर ले जाती हैं.

Last Updated : Jun 12, 2022, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details