रामनगरःउत्तराखंड में बदरा झूम के बरस रहे हैं. जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. रामनगर में भी बीते देर रात से लगातार बारिश हो रही है. जिससे एनएच-309 पर धनगढ़ी का बरसाती नाला उफान पर बह रहा है. ऐसे में दर्जनों वाहन नाले के दोनों ओर फंसे गए. हालांकि, स्थानीय पुलिस मौके पर तैनात हैं और बारी-बारी से सबको सुरक्षित नाला पार करा रही है.
दरअसल, रामनगर में बीती रात से ही बारिश हो रही है. जिससे एनएच-309 बाधित हो गया. ऐसे में लोगों को देर रात से आज दोपहर तक नाले के कम होने का इंतजार करना पड़ा. इसस पहले प्रशासन ने खतरे को देखते हुए दोनों ओर बैरियर लगाकर वाहनों को रोक दिया. पानी कम होने पर पुलिस की टीम ने महिलाओं और बुजुर्गों को चेन बनाकर नाला पार कराया. साथ ही वाहनों को भी एक-एक कर नाला पार कराया जा रहा है.