उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उफान पर धनगढ़ी का बरसाती नाला, जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे लोग - dhangadhi bridge ramnagar

रामनगर में बीती रात से ही बारिश हो रही है. धनगढ़ी का बरसाती नाला उफान पर बह रहा है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ramnagar news
धनगढ़ी बरसाती नाला

By

Published : Jul 8, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 5:46 PM IST

रामनगरःउत्तराखंड में बदरा झूम के बरस रहे हैं. जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. रामनगर में भी बीते देर रात से लगातार बारिश हो रही है. जिससे एनएच-309 पर धनगढ़ी का बरसाती नाला उफान पर बह रहा है. ऐसे में दर्जनों वाहन नाले के दोनों ओर फंसे गए. हालांकि, स्थानीय पुलिस मौके पर तैनात हैं और बारी-बारी से सबको सुरक्षित नाला पार करा रही है.

उफान पर धनगढ़ी बरसाती नाला.

दरअसल, रामनगर में बीती रात से ही बारिश हो रही है. जिससे एनएच-309 बाधित हो गया. ऐसे में लोगों को देर रात से आज दोपहर तक नाले के कम होने का इंतजार करना पड़ा. इसस पहले प्रशासन ने खतरे को देखते हुए दोनों ओर बैरियर लगाकर वाहनों को रोक दिया. पानी कम होने पर पुलिस की टीम ने महिलाओं और बुजुर्गों को चेन बनाकर नाला पार कराया. साथ ही वाहनों को भी एक-एक कर नाला पार कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःबारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, गौला नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा

वहीं, बरसाती नाले में कई लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते दिख रहे हैं. जो किसी हादसे को दावत दे रहे हैं. यहां पानी की लहरें वाहनों को कभी भी बहाकर ले जा सकती है, लेकिन लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. वहीं, लोगों को भी अपने-अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए इसी नाले से होकर गुजरना पड़ता है. लिहाजा, पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को तैनात किया गया है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details