रामनगर: इन दिनों रामनगर में बीजेपी का 3 दिवसीय चिंतन शिविर (chintan shivir)चल रहा है. यहां बीजेपी के सभी मंत्री, विधायक, नेता पहुंचे हैं. चिंतन शिविर के दूसरे दिन उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत(Higher Education Minister Dhan Singh Rawat) ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा उनकी सरकार ने 44 गांव और 1030 परिवारों का पुनर्वास(rehabilitation) किया है.
उन्होंने बताया हमारी सरकार पुनर्वास के तहत हर व्यक्ति को ₹4लाख मकान बनाने के लिए देती हैं. गौशाला की शिफ्टिंग के लिए ₹15000 देते हैं. सामान की शिफ्टिंग के लिए 10,000 देते हैं. उन्होंने कहा हम कैबिनेट में इस पुनर्वास नीति को संशोधित करना चाहते हैं ताकि लोगों को और राहत मिल सकें. उन्होंने बताया हमारी सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिसके तहत दो हेलीकॉप्टर हायर किये गये हैं.
पढ़ें-2022 तक CM बने रहेंगे तीरथ सिंह रावत!, जानिए क्या कहते हैं अंकशास्त्री