हल्द्वानी: कुमाऊं से सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने 4G हाईस्पीड इंटरनेट सेवा का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मार्च तक प्रदेश के सभी कॉलेजों को वाईफाई सेवा से लैस कर दिया जाएगा. जिससे बच्चों को पठन-पाठन में किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत नहीं होगी.
उच्च शिक्षा मंत्री रावत ने कहा कि इंटरनेट तकनीकी के जरिए विद्यार्थी पठन-पाठन में सुधार लाएंगे. जिससे छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके. यही नहीं मार्च में छात्रों को खेल और शिक्षा के संबंधित बहुत सारी सामग्री सरकार देने जा रही है. जिससे उन्हें काफी मदद मिलेगी. उत्तराखंड में किसी भी महाविद्यालय में प्राचार्य और प्रोफेसरों की कोई कमी नहीं है. यदि कहीं कमी है तो सरकार उसको सुधारने की दिशा में लगातार प्रयासरत है.