हल्द्वानी: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत शुक्रवार को हल्द्वानी के उच्च शिक्षा निदेशालय पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए चर्चा की. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए उच्च शिक्षा आयोग का गठन किया जा रहा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री सहित कई कुलपति महाविद्यालयों के प्रतिनिधि और शासन स्तर के सदस्य शामिल होंगे.
उच्च शिक्षा निदेशालय ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा के बेहतर उन्नयन के लिए महाविद्यालय में कनेक्टिविटी से लेकर ई-ग्रंथालय को जोड़ने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि 2 अक्टूबर से राज्य के सभी कॉलेज पूरी तरह से वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस हो जाएंगे.
पढ़ें-धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार