हल्द्वानी: डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने सर्किट हाउस में कुमाऊं परिक्षेत्र (Kumaon Zone) के सभी पुलिस कप्तानों और अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में डीजीपी ने अपना मुख्य फोकस साइबर क्राइम (cyber crime) और नशे पर अंकुश लगाने पर रखा. साथ ही उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को साइबर क्राइम और नशे के काले कारोबार पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिए. इस दौरान डीजीपी ने सिटी पुलिस को आधुनिक हथियार (modern weapons) उपलब्ध कराने की बात कही.
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि सिटी पुलिस (city police) को और चाक-चौबंद और बेहतर बनाने के लिए अब उनको राइफल से मुक्ति दिलाई जाएगी. सिटी पुलिस कर्मियों को छोटे वेपन उपलब्ध कराए जाएंगे. जिससे पुलिस और हाईटेक हो सके. अब धीरे-धीरे शहर पुलिस के पास से राइफल को खत्म किया जाएगा.
इस दौरान उन्होंने शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए सभी पुलिस और ट्रैफिक कर्मी को बेहतर ढंग से काम करने के निर्देश दिए. शहर में लगने वाले जाम की जिम्मेदारी अब कोतवाल की होगी. जाम के दौरान जो भी लापरवाही बरती जाएगी, इसमें कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.