उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: युवाओं के लिए राहत की खबर, पुलिस महकमे में 1536 पदों पर जल्द होगी भर्ती - DGP Ashok Kumar announcement

प्रदेश के युवाओं के लिए एक राहतभरी खबर है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि जल्द ही राज्य में 1536 पदों पर सिपाही की भर्तियां निकाली जाएंगी. ताकि पुलिस जवानों पर दबाव कम पड़े.

DGP Ashok Kumar
युवाओं के लिए राहत की खबर

By

Published : Oct 24, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 10:29 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में जल्द ही 1536 पुलिस जवानों की भर्ती की जाएगी. जिसको लेकर जल्द ही विज्ञप्ति जारी होने वाली है. इसकी जानकारी नैनीताल दौरे पर पहुंचे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दी.

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिसिंग को मॉडर्न और स्मार्ट पुलिस बनाया जाएगा. जल्द ही 1536 पदों पर सिपाहियों की भर्ती होने जा रही है. सिपाहियों की भर्ती के बाद पुलिस बल पर पड़ने वाला दबाव कम होगा. उत्तराखंड में जवानों की कमी है, जिसके चलते सिपाहियों को छुट्टी नहीं मिल पाती. जिससे जवानों पर दबाव पड़ता है. पुलिस जवानों पर शारीरिक व मानसिक दबाव ना पड़े, इसको लेकर विस्तृत कार्य योजना योजना बन रही है.

डीजीपी अशोक कुमार ने नैनीताल जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने जिले के आपदाग्रस्त रामगढ़, खैरना और गरमपानी सहित कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया. जिसके बाद वह नैनीताल पहुंचे.

युवाओं के लिए राहत की खबर

ये भी पढ़ें:DGP अशोक कुमार ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, नैनीताल SSP की पीठ थपथपाई

उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान 76 हजार लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से पुलिस द्वारा रोका गया. अगर सही समय पर कदम नहीं उठाए गए होते तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी. अभी भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी है. आपदा में पुलिस टीम द्वारा बेहतर कार्य किए गए हैं. पुलिस की सतर्कता के चलते सैकड़ों लोगों की जानें बच गई.

डीजीपी ने कहा कि आपदा के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट मेडल से सम्मानित किया जाएगा. आपदा के पहले दिन से लेकर अब तक पुलिस द्वारा किए गए राहत व बचाव कार्यों की उनके द्वारा समीक्षा बैठक की गई. जिसमें आने वाले समय में पुलिस द्वारा किस तरह कार्य किए जाएंगे, उस पर चर्चा की गई और पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द राहत बचाव कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Oct 24, 2021, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details