डीजीपी ने हल्द्वानी कोतवाली का किया निरीक्षण हल्द्वानी: डीजीपी अशोक कुमार आज हल्द्वानी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी कोतवाली का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान डीजीपी ने मालखाने, मेस और असलहे के साथ ही अभिलेखों के रखरखाव का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट भी मौजूद रहे.
निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने कोतवाली में आगंतुकों और महिलाओं के लिए बनाए गए हेल्पडेस्क की तारीफ की. वहीं, कोतवाली परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था को देख डीजीपी बेहद संतुष्ट नजर आए. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा उन्होंने हल्द्वानी कोतवाली का बारीकी से निरीक्षण किया है. यहां साफ सफाई और अन्य व्यवस्था बेहतर मिली हैं. जबकि एनबीडब्ल्यू (नॉन बेलेबल वारंट) करने और कुर्की के मामलों में कमी देखी गई, जिसे ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:Mobile Health Van and Telemedicine: मोबाइल हेल्थ वैन और टेलीमेडिसिन से दुर्गम इलाकों में पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा
गौरतलब है कि डीजीपी अशोक कुमार दो दिवसीय दौरे पर कुमाऊं पहुंचे हुए हैं. बीते दिन उन्होंने रुद्रपुर कोतवाली का निरीक्षण किया था. वहीं आज हल्द्वानी कोतवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में पुलिस फोर्स की कमी की बात कही. उन्होंने बताया राज्य में 28,000 पुलिसकर्मियों की आवश्यकता है. जबकि अभी 24,000 पुलिसकर्मियों से ही काम चलाया जा रहा है. आने वाले समय में बड़े पैमाने पर भर्ती होगी.
उन्होंने कहा जल्द ही राज्य में पुलिसकर्मियों की कमी दूर की जाएगी. साथ ही राजस्व क्षेत्र में 6 थाने और 20 चौकियां खोली गई हैं. वहां भी उन थाने चौकियों को ऑपरेशनल मोड में लाने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. यही वजह है कि मैदानी जिलों में यातायात में जुटे पुलिसकर्मियों के ऊपर वर्क लोड है. आने वाले दिनों में पुलिस मॉडर्नाइजेशन के साथ आधुनिक तकनीक अपना रही है. जिससे मैन पावर की कमी भी होगी और व्यवस्था भी दुरुस्त होंगी.
उन्होंने कहा पुलिस ने चालान की प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया है. आज के दिन कैमरे से चालान हो रहे हैं. लिहाजा यातायात भी हम इसी तरह नियंत्रित करेंगे. इस दौरान डीजीपी ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की.