उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम के दौरे से पहले DGP ने लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर - Uttarakhand DGP Ashok Kumar

सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) हल्द्वानी ने तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की.

Uttarakhand DGP Ashok Kumar
डीजीपी अशोक कुमार

By

Published : Dec 30, 2021, 8:54 AM IST

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Haldwani) को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) हल्द्वानी ने तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही डीजीपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के निर्देश दिए.

डीजीपी अशोक ने कहा कि सुरक्षा-व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा जो भी लोग सभा स्थल में पहुंच रहे हैं, उनके लिए पूरी तरह से व्यवस्थाएं दुरुस्त रखीं जाए. वहीं डीजीपी ने सुरक्षा-व्यवस्था में लगे समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ भी बैठक की.

पढ़ें-PM मोदी आज देवभूमि को देंगे एम्स की सौगात, 17,500 करोड़ की 23 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

बैठक के दौरान वीवीआईपी सुरक्षा में लगे अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों की जानकारी ली गई. कार्यक्रम में समूचित मार्ग व सुरक्षा प्रबंध, जनता, वीवीआईपी व अधिकारियों हेतु बनायी गई पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था में आने वाले परेशानियों व सुझावों को साझा किया गया. इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों की वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान जिम्मेदारी तय की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details