नैनीताल:कुमाऊं दौरे पर पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार गुरुवार को नैनीताल पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड में 1200 पदों पर भर्ती होने जा रही है. जिससे पुलिस को फायदा होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा. इस दौरान उन्होंने पुलिस को महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति व साइबर सुरक्षा को लेकर योजनाएं बनाने को कहा.
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना के खतरे के बाद देश भर से पर्यटक उत्तराखंड की तरफ आ रहे हैं. जिससे उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर भीड़ हो रही है. वहीं, पुलिस के द्वारा पर्यटकों की मदद को यातायात सुचारू रखने को लेकर विशेष कार्य किए जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की पुलिसिंग को स्मार्ट पुलिसिंग में भी शामिल किया गया है. पिछले कुछ समय मे पुलिस ने साइबर क्राइम, अपराध समेत सभी क्षेत्रों में कई बड़े गिरोहों का भंडाफोड़ किया है. साइबर क्राइम समेत विभिन्न अपराधों को जड़ से खत्म करने के लिए प्रदेश पुलिस के द्वारा देश के अन्य राज्यों के पुलिस के साथ संपर्क किया जा रहा है. ताकि साइबर क्राइम को नियंत्रित किया जा सके.