नैनीताल:डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok kumar) बुधवार को नैनीताल के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पर्यटन, होटल, टैक्सी और स्कूल समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ संवाद किया. बैठक में होटल कारोबारियों ने पर्यटकों को होने वाली कार पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने की मांग की. इस पर डीजीपी ने नारायण नगर पार्किंग को एक जून से पर्यटक के वाहनों के लिए शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
जन सवाद कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने कहा कि पुलिस हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में गश्त नहीं करती है. लिहाजा क्षेत्र में पुलिस और सीपीयू चेकिंग सुचारू करवाई जाए. इस दौरान होटल संचालक प्रवीण शर्मा ने कहा कि नैनीताल में पुलिस की कार्यप्रणाली के चलते ट्रैवल्स एजेंसियां पर्यटकों को नैनीताल नहीं ला पा रही हैं. लिहाजा पुलिस अपनी कार्यप्रणाली ठीक करे, ताकि पर्यटक नैनीताल आ सकें. साथ ही शहर में बिना पंजीकरण के चल रहे होटल और गेस्ट हाउसों पर कार्रवाई की मांग भी की गई.